logo

झारखंड में वक्फ बोर्ड की एक इंच भी जमीन केंद्र के हाथों में नहीं जाने देंगे- JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य

SUP003.jpg

रांची
वक्फ संशोधन बिल को लेकर JMM ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीसी कर कहा कि अभी चैत्र नवरात्र चल रहा है। इसलिए भाजपा और उनकी सरकार ने धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए अभी का समय चुना है। ताकि देश में धार्मिक उन्माद पैदा हो सके। लेकिन हम झारखंड में जो भी वक्फ की जमीन या प्रापर्टी है, उसका एक इंच भी केंद्र को नहीं लेने देंगे। 
जेएमएम नेता ने कहा, संविधान की मूल भावना है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। लेकिन विगत दस वर्षों में इसे बिगाड़ा जा रहा है। संवैधानिक संस्थानों पर चोट पहुंचायी जा रही है। न्यायालय को भी बाधित किया जा रहा है। कहा, देश की जो सामाजिक समरसता है उसे बर्बाद किया जा रहा है। गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ा जा रहा है। जब हम किसी जमीन को दान में देते हैं तो उसका उपयोग उसके धर्म के अनुसार होता है। हिंदुओं में मंदिर-मठ, मुस्लिमों में वक्फ, ठीक इसी प्रकार सिख, बौद्ध धर्म के लोग दान करते हैं। हर श्राइन बोर्ड, वक्फ का अपना कार्य है। वक्फ बोर्ड की नौ लाख संपत्तियों का विवरण है।


सुप्रियो ने कहा, केंद्र का खेल यहीं से शुरू होता है। कहा कि केंद्र की नजर इन संपत्तियों पर है। उन्होंने आगे कहा, आज कैसे उद्योगपति मित्रों को जमीन बांटी जा रही है, ये किसी से छिपा नहीं है। हमारी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है। उसके बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। जमीन राज्य का विषय है। प्रत्येक राज्य में वक्फ बोर्ड होता है। उसका सीईओ राज्य सरकार होता है। इस पर सरकार का नियंत्रण है। कहा, चूंकि इस तरह की जमीन किसी दूसरे को देनी है, इसलिए वक्फ संशोधन बिल लाने की बात कही गई है। कहा कि भूमि विवाद राज्य सरकार के अधीन आते हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार इस मामले को अपने अधीन करना चाह रही है। कहा कि केंद्र ने चैत्र नवरात्र के समय को धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए चुना है। ताकि देश मं  धार्मिक उन्माद पैदा हो सके। कहा कि इस बिल को हमलोग कतई मंजूर नहीं करेंगे। लेकिन बीजेपी टकराव की स्थिति पैदा करना चाहती है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest